होली पर घर जाने वालों के लिए खुशखबरी! 72 स्पेशल ट्रेनें और सैकड़ों बसें… जानें पूरी डिटेल!

होली पर घर जाने वालों के लिए खुशखबरी! 72 स्पेशल ट्रेनें और सैकड़ों बसें… जानें पूरी डिटेल!

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार भी होली के मौके पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे और परिवहन निगम ने खास इंतजाम किए हैं। होली पर यात्रियों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए रेलवे ने 72 विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इसके अलावा, लखनऊ से अन्य शहरों के लिए स्पेशल बसें भी संचालित की जाएंगी। आइए, जानते हैं कि होली के मौके पर यात्रियों के लिए क्या खास इंतजाम किए गए हैं।

72 विशेष ट्रेनें चलाएगा रेलवे
होली के त्योहार पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 72 विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों को 17 अलग-अलग रूट पर चलाया जाएगा। इनमें दिल्ली, मुंबई, पटना, अहमदाबाद, जयपुर जैसे प्रमुख शहरों के रूट शामिल हैं। इन ट्रेनों के चलने से करीब 30 हजार यात्रियों को लाभ मिलेगा।

लखनऊ-छपरा वंदे भारत स्पेशल
होली के मौके पर लखनऊ से छपरा और छपरा से लखनऊ के बीच वंदे भारत स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन 5 मार्च से 17 मार्च तक संचालित की जाएगी। इस ट्रेन का संचालन मंगलवार को छोड़कर हर दिन किया जाएगा। ट्रेन नंबर 02270/02269 के तहत यह सेवा शुरू की जाएगी।

नई दिल्ली-गोरखपुर होली स्पेशल
नई दिल्ली से गोरखपुर के बीच होली स्पेशल ट्रेन 7 मार्च से चलाई जाएगी। यह ट्रेन नई दिल्ली से 7, 14 और 21 मार्च को चलेगी। वापसी में यह ट्रेन गोरखपुर से 8, 15 और 22 मार्च को चलेगी। यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ जंक्शन, बाराबंकी, गोंडा और बस्ती होकर गुजरेगी।

3 मार्च से शुरू होगी बुकिंग
इन विशेष ट्रेनों में सीटों की बुकिंग 3 मार्च से शुरू हो जाएगी। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अपनी बुकिंग करा लें ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो।

चारबाग स्टेशन पर यात्रियों को जागरूक किया गया
हाल ही में चारबाग रेलवे स्टेशन पर रेलनीर 15 रुपये की जगह 20 रुपये में बेचे जाने की शिकायत मिली थी। इस पर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को जागरूक करने के लिए एनाउंसमेंट के जरिए सूचना दी है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि अगर उन्हें रेलनीर 15 रुपये से ज्यादा कीमत पर बेचा जाता है, तो वे तुरंत शिकायत दर्ज कराएं।

होली स्पेशल बसें भी चलेंगी
होली के मौके पर यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम ने भी खास इंतजाम किए हैं। लखनऊ के चार बस अड्डों से हर दिन 400 से अधिक बसें चलाई जाएंगी। ये बसें 10 से 17 मार्च तक संचालित की जाएंगी। इन बसों का संचालन लखनऊ से दिल्ली, कानपुर, गोरखपुर, बहराइच, गोंडा, आजमगढ़, देहरादून, हरिद्वार, बनारस, प्रयागराज, आगरा और रायबरेली जैसे शहरों के बीच किया जाएगा।

एसी बसों की सुविधा
यात्रियों की सुविधा के लिए एयर कंडीशनिंग वाली बसें भी चलाई जाएंगी। इन बसों में एडवांस बुकिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। यात्रियों को बस अड्डों पर बैठने से लेकर खान-पान की सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी।

बता दें कि, होली का त्योहार खुशियों और रंगों का त्योहार है। इस मौके पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे और परिवहन निगम ने खास इंतजाम किए हैं। 72 विशेष ट्रेनें और सैकड़ों स्पेशल बसें यात्रियों का सफर आसान और सुविधाजनक बनाएंगी। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अपनी बुकिंग करा लें और सुरक्षित यात्रा करें।

Tags:

About The Author

Advertisement

LatestNews

UP में कोविड संक्रमण जैसी बात नहीं, प्रदेश में स्वास्थ्य तंत्र है पूरी तरह एक्टिव- सीएम योगी
नेताओं के बच्चे विदेश जाते, आम जनता के बच्चों को 'हिंदू-मुस्लिम' सिखाते! - Arvind kejriwal
जिहादी मुल्ले जनरल 'असीम मुनीर' की पूरी क्राइम कुंडली; पहलगाम हमले में आखिर किसका हाँथ!
आदिवासियों से जुड़े मुद्दों पर आखिर क्यों गूंगी-बहरी हो जाती है 'झारखंड सरकार'
CM योगी ने 724 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास!
नेतन्याहू की धमकी या 'जनसंहार का एलान'? गाजा पर कब्जे की जिद! पढ़िए पूरी खबर
ओवैसी के बदले सुर ? मुस्लमान और RSS समंदर के दो किनारे