पहलगाम में NIA का धावा आतंकियों के ठिकाने पर हमला!

पहलगाम में NIA का धावा आतंकियों के ठिकाने पर हमला!

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दिल दहलाने वाले आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया! 26 बेगुनाह पर्यटकों की जान लेने वाले इस कायराना हमले की जांच अब NIA ने अपने हाथों में ले ली है. जी हाँ! 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम के बैसरन मैदान में आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें 27 लोगों की जान चली गई और कई घायल हुए. अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) इस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

NIA की फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर सबूत जुटा रही है, जहां से 50-70 गोलियों के खोखे बरामद हुए हैं. टीम हर एंट्री-एग्जिट पॉइंट की तलाशी ले रही है और चश्मदीदों से पूछताछ कर आतंकियों का हुलिया तैयार कर रही है. जांच में आतंकी मॉड्यूल्स, स्थानीय नेटवर्क, और स्लीपर सेल्स की भूमिका की भी पड़ताल हो रही है. NIA ने तीन संदिग्ध आतंकियों—हाशिम मूसा, अली भाई, और आदिल हुसैन थोकर—के स्केच जारी किए हैं, जिनमें दो पाकिस्तानी नागरिक हैं।

About The Author