वीर सावरकर पर बयान पड़ा भारी राहुल गांधी को लगी सुप्रीम फटकार!

 वीर सावरकर पर बयान पड़ा भारी राहुल गांधी को लगी सुप्रीम फटकार!

सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सावरकर को लेकर की गई टिप्पणी पर फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा- क्या आप इस तरह से स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करते हैं? शुक्रवार को हुई सुनवाई के दौरान जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस मनमोहन की बेंच ने सख्त लहजे में कहा कि बोलने की आजादी है, लेकिन उसकी भी एक सीमा होती है। बेंच ने राहुल के खिलाफ लखनऊ कोर्ट में चल रहे मानहानि के केस पर फिलहाल रोक लगा दी है।

दरअसल, राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महाराष्ट्र में वीर सावरकर को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था-वीर सावरकर अंग्रेजों के नौकर थे। वहीं अब इस मामले सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश आया है। वैसे राहुल गांधी अक्सर अपने बयानों को लेकर विभिन्न कानूनी प्रक्रियाओं और अदालतों के चक्कर काट चुके हैं।

About The Author