श्रीनगर पहुंचे सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी,15 कमांडर के साथ हुई मीटिंग
On
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया। आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, जिसमें 26 मासूम जिंदगियां छिन गईं। इस कायराना हरकत के बाद भारत सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ आर-पार की जंग छेड़ने का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने LoC पर हलचल तेज कर दी। जवानों की तैनाती बढ़ाई गई और बंकरों में पनाह लेने के आदेश दिए गए। इधर, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने आज श्रीनगर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है।
15 कोर कमांडर उन्हें घाटी की सुरक्षा और आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन की पल-पल की अपडेट दे रहे हैं। साथ ही, पाकिस्तानी सेना की ओर से संघर्ष विराम तोड़ने की नापाक कोशिशों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। भारत का संदेश साफ है- आतंक के आकाओं को अब किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा।