23 साल जहां नमाज पढ़ी गयी, उसे कर दिया ध्वस्त !
23 साल जहां नमाज पढ़ी गयी, प्रशासन ने उसे गिराने से पहले एक बार भी नहीं सोचा। एक घंटे पहले बता दिया होता तो कम से कम कुरान शरीफ, किताबे और कीमती सामान सब मलबे में न दबता। जी हाँ हम बात कर रहें हैं.... UP के कुशीनगर में प्रशासन द्वारा ध्वस्त की गयी 26 साल पुरानी मदनी मस्जिद की। ये मस्जिद हाटा नगर पालिका क्षेत्र में बनी है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा था कि इसे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके बनाया गया है। साथ ही मस्जिद पर कब्जे की भूमि का भी जिक्र किया गया। प्रशासन का कहना है की नियमों को ताक पर रखकर चार मंजिला मस्जिद का निर्माण कराया गया है, जो अब विवाद का कारण बना हुआ है ! वहीं मुस्लिम पक्ष का कहना है की हमारी जमीन किसी तरह से विवादित नहीं है, हमने हिंदू भाइयों से जमीन लेकर मस्जिद बनवाई है। जो विवादित जमीन है, उससे हमारा कोई लेना देना ही नहीं है।