औरंगजेब ने भारत को 'अखंड भारत' बनाया-- अख्तरुल ईमान

औरंगजेब ने भारत को 'अखंड भारत' बनाया-- अख्तरुल ईमान

औरंगजेब पर बयान के कारण महाराष्ट्र के सपा विधायक अबू आज़मी को विधानसभा से निलंबित कर दिया गया , जिस  पर AIMIM के नेता अख्तरुल ईमान भड़क गए और कहा, बीजेपी के पास नफरत की आग में रोटी सेकने के अलावा कोई दूसरा काम नहीं है ! ईमान ने कहा ,औरंगज़ेब एक नेक बादशाह था , जो टोपियाँ सिलकर अपनी रोजी रोटी का काम चलाता था। जिन्होंने करदाताओं के पैसे का इस्तेमाल खुद पर नहीं किया। उन्हें इसी मिटटी में दफनाया गया। औरंगजेब ने अंग्रेजों की तरह लूटपाट नहीं की , बल्कि उन्होंने अफ़गानिस्तान से लेकर बर्मा तक टुकड़े टुकड़े में बटे भारत को एक किया  और इसे 'अखंड भारत' बनाया। अख्तरुल ईमान ने आगे कहा, औरंगजेब ने मंदिरों और मस्जिदों दोनों को हमेशा एक नजरिये से देखा ! फिर, इस तरह का विवाद क्यों भड़काया जा रहा है?...उन्होंने यह तक कह डाला की सुप्रीम कोर्ट को ऐसी सरकारों पर संज्ञान लेना चाहिए।

Tags:

About The Author