योगी राज माफियाओं की पैंट गीली, यूपी से खूंखार आतंकी गिरफ्तार

योगी राज माफियाओं की पैंट गीली, यूपी से खूंखार आतंकी गिरफ्तार

सीएम योगी ने कहा,कि हमारी सरकार में माफियाओं की पैंट गीली हो गयी, शासन धमक से चलता है, जिसका जीता जगता उदाहरण ये है, जी हाँ उत्तर प्रदेश के कौशांबी में बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकी गिरफ्तार हुआ है और इस दहशतगर्द के पास से तबाही के सामान का जखीरा मिला है, आतंकी के पास से गाजियाबाद के पते वाला आधार कार्ड, सैटेलाइट फोन भी बरामद हुआ है। आपको बतादे कि उसकी पहचान लाजर मसीह के रूप में हुई है. और यह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के सीधे संपर्क में भी था. सुरक्षा से जुडी भारत की एजेंसियां इस गिरफ्तारी को आतंकी साजिश रोकने में बड़ी सफलता मान रही हैं, ऐसे में अब ये कहना गलत नहीं होगा कि योगी सरकार के राज में आतंकी साजिशों की अब एक ही मंज़िल है.

Tags:

About The Author