राहुल गांधी और तेजस्वी, चोर चोर मौसेरे भाई ? 

राहुल गांधी और तेजस्वी, चोर चोर मौसेरे भाई ? 

बीजेपी ने तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि, बिहार की राजनीति का दुर्भाग्य है, कि ऐसा विपक्ष का नेता मिला जिसका ऊपर का माला खाली है। साथ ही, महाकुंभ को लेकर उन्होंने कहा, हम कुंभ के मामले में कोई झूठ नहीं बोल रहे हैं, पूरा देश देख रहा है, पांच हजार कैमरे लगे हुए थे, करोड़ों लोगों ने डुबकी लगाई, फिर क्यों झूठ बोल रहे हैं। कि कितनी लाशें लखनऊ चली गईं? अजय आलोक ने कहा, झूठ फैलाया जा रहा है क्योंकि इनका मकसद था कि जितनी भ्रांतियां फैलाई जा सकें वो फैलाओ। उन्होंने कहा कि सारे सेक्युलर लोग अब रमजान के पावन महीने में दिखाई देंगे, हम मुस्लमानों के खिलाफ नहीं, लेकिन ये सेक्युलर लोग,, जो अर्बन नक्सल वाले हैं ये कुंभ नहाने नहीं गए लेकिन इफ्तार खाने जरूर जाएंगे। बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि राहुल गांधी और बिहार के विपक्षी नेता बराबर हैं, चोर-चोर मौसेरे भाई हैं सब।

Tags:

About The Author